सीईओ जिला पंचायत ने नव निर्मित हॉकी स्टेडियम जशपुर के संचालन समिति की ली बैठक

May 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

नव निर्मित हॉकी स्टेडियम की संचालन समिति का प्रथम बैठक सीईओ जिला पंचायत श्री के. एस मण्डावी की अध्यक्षता में विगत दिवस को जिला पंचायत जशपुर में आयोजित किया गया। जिसमें एजेण्डानुसार स्टेडियम की पूर्ण-अपूर्ण के बारे में चर्चा की गई। जिसके तहत ई.ई. लो.नि.वि. जशपुर के द्वारा बताया गया कि पंप से टर्फ में पानी डालने, लाईट व्यवस्था एवं स्टेडियम के बांउड्रीवाल सह गेट का कार्य पूर्ण किया जाना है, जिसके लिए समिति द्वारा एक सप्ताह के अंदर सकारात्मक रिपोर्ट मांगा गया है।

बैठक में स्टेडियम के रख-रखाव के लिए कलेक्टर दर पर 03 कर्मचारी जिसमें पंप चालक, चौकीदार, सफाईकर्मी की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक स्तरीय से जिला स्तरीय जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय एवं राज्य स्तरीय से अंतर्राज्यीय नॉक आउट हॉकी खेल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। पानी एवं लाईट की पूर्ण व्यवस्था होने के पश्चात् खेल संघ संस्थाओं एवं खेल परिसर आदि के अभ्यास हेतु खोला जायेगा। उक्त बैठक में संचालन समिति के सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला शिक्षा ,खेल अधिकारी श्री जे.के.प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), ई.ई. लो.नि.वि., मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो, जिला कीड़ा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व हॉकी खेल संघ से श्री विलियम कुजूर उपस्थित रहे।