यातायात पुलिस व थानों/चौकियों से वाहन चेकिंग अभियान में विगत एक सप्ताह में मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई, 243 वाहन चालकों से 149100 रूपये समन शुल्क किया गया वसूल

यातायात पुलिस व थानों/चौकियों से वाहन चेकिंग अभियान में विगत एक सप्ताह में मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई, 243 वाहन चालकों से 149100 रूपये समन शुल्क किया गया वसूल

May 23, 2022 Off By Samdarshi News

यातायात पुलिस जांजगीर एवं समस्त थाना/चौकी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से यातायात पुलिस एवं समस्त थाना/चौकी द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार एवं स़ड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सघन वाहन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मोटरसाइकिल में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्टंट करते पाए जाने से 5  वाहनों को जप्त कर प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया। शहर में कार्यवाही के दौरान एक वाहन चालक के द्वारा तेज गति एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन को जप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

शहर में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन सवारी बैठकर चलने वाले 96 वाहनों पर, नो पार्किंग में खड़े 141 वाहनों, बिना रिफ्लेक्टर टेप लगे 80 वाहनों पर , बिना सीट बेल्ट के 12 वाहन एवं बिना हेलमेट के 8 वाहन, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 4 वाहनों पर साथ ही लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर स्टंट करने वाले 5 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।

जिले में यातायात व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवम् सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईश देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, नो पार्किंग, आम रास्ते में वाहन खड़ी ना करने व आवश्यक दस्तावेज साथ रखने तथा हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने संबंधी हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करनें की अपील भी की गई। इस कार्यवाही में यातायात शाखा जांजगीर-चांपा एवं समस्त थाना/चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।