भूपेश बघेल पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दो या सार्वजनिक माफ़ी मांग कर गद्दी छोड़ो- सुनील चौधरी

May 24, 2022 Off By Samdarshi News

पिछड़ा वर्ग समाज के साथ छल करना बंद करे सरकार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग (OBC ) को छत्तीसगढ़ में 27% आरक्षण दिया जाने की मांग को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दे कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की पिछड़ा वर्ग समाज के साथ छल करना बंद करे. सरकार की मंशा नहीं है और ईस लिए अपने मोहरे से कोर्ट में याचिका लगवाती है और स्थगन लेती है और उसी व्यक्ति को आयोग का चेयरमैन बनाकर पुरुस्कृत करती है. जब मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की थी तो क्या सरे क़ानूनी पहलू पर विचार नहीं किया था. केवल वोट बटोरने के लिए घोषणा किये थे. 2019 से 2022 आ गया अब तक पिछड़ा वर्ग समाज को किया वादा पूरा नहीं किया है यदि समय रहते हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे. अब या तो मुख्यमंत्री अपना वादा निभाए या पिछड़ा वर्ग से सार्वजनिक माफ़ी माँग कर गद्दी छोड़े.

धरना का संचालन जिला महामंत्री यादराम साहू व् आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने किया कार्यक्रम में मोतीलाल साहू ,श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, नंदे साहू, भारत वर्मा, सुश्री सुनीता मानिकपुरी. ओंमकार बैस, प्रफ्फुल विश्वकर्मा, मीनल चौबे, सीमा साहू, गौरीशंकर श्रीवास, मनोज वर्मा, भोलाराम साहू, सीमा कंदोई, मनीषा चंद्राकर,गोपी साहू, शांतनु साहू, प्रदीप वर्मा , देवदत्त साहू, चूड़ामणि निर्मलकर, नरेंद्र निर्मलकर, भगवन यादव,श्रवण यदु, गज्जू साहू,संतोष साहू, अशोक सिन्हा, विशेष बघेल, प्रीति परगनिहा, अशोक पाल,जा रजक, सोनिया साहू, थानेन्द्र साहू, प्रकाश सिन्हा, मिलेश नायक, वैभव वैष्णव, आनंद साहू, लव यदु, तामेश्वर साहू, मनोज देवांगन, नीरज निर्मलकर,मुकुल वर्मा, नितिन साहू, गुड्डू साहू, चंदू साहू, शिवश्रीवास, रामकृष्ण पवार, गोपी सोनी, महेश वर्मा, मनोज विश्वकर्मा, बलराम जायसवाल, अवनेशगिरी गोस्वामी, राजेश साहू, प्रेम निषाद, श्याम यादव, ओम प्रकाश साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए.