कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक, वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा – कलेक्टर

May 25, 2022 Off By Samdarshi News

राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के मद्देनजर राशि वितरण के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक समिति के अधिकारियों को सुचारू व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

किसानों को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए

अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के दिए निर्देश

जाति, निवास, आय, विवाह, गुमास्ता प्रमाण पत्र के लिए पहले से ही आवश्यक दस्तावेजों की सूची चस्पा करवाएं

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद पौधरोपण के लिए रखें तैयारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने श्री सिन्हा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के मद्देनजर राशि वितरण के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक समिति के अधिकारियों को सुचारू व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी को मात्रा के साथ ही गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं दी जा रही हैं। सीएससी सेंटर के दीवार पर मूल्य सूची चस्पा होनी चाहिए। जाति, निवास, आय, विवाह, गुमास्ता प्रमाण पत्र के लिए पहले से ही आवश्यक दस्तावेजों की सूची चस्पा करवाएं ताकि नागरिकों को सुविधा मिले। सभी एसडीएम को कॉमन सर्विस सेंटर की प्रतिमाह बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को दक्ष एवं कुशल सेवाएं प्रदान करें। लोक सेवा गारंटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। उन्होंने सभी जनपदों में राजीव युवा मितान क्लब के तहत बैंक खाता शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी जनपद सीईओ जनपद स्तर पर खेल के केन्द्र प्रारंभ करने के लिए खेलो इंडिया के अंतर्गत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने चिटफंड कंपनी की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को चिटफंड कंपनी के निवेशकों के आवेदन की कार्रवाई आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम भू-अर्जन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सी-मार्ट में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। जिले भर के समूह की महिलाओं के गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को स्कूल खुलने के पहले अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद पौधरोपण के लिए तैयारी रखें। गौठानों में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने के लिए कहा। नरवा के सभी कार्य बारिश के पहले पूरा करवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी स्कूलों की जांच कराएं तथा प्राचार्यों को खेल सामग्री के लिए प्रदान की जाने वाली राशि की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 25, 26 एवं 27 मई कोविड टीकाकरण के लिए कोविड टीकाकरण विशेष महाअभियान चलाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री निष्ठा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा उपस्थित थे।