वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में दो पंचायत सचिव निलंबित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेण्डरवा (उ) में अलग-अलग समय पर कार्यरत दो ग्राम पंचायत सचिव-नंदकुमार साहू एवं जागेन्द्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ हरिश एस. ने शिकायत की जांच के बाद सत्यता प्रारंभिक रूप से प्रमाणित होने पर निलंबन की कार्रवाई की है। उन दोनों पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित रूप से  31 लाख 82 हजार से ज्यादा राशि कीे वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाये गये हैं। इनमें 25 लाख 79 हजार 274 रूपये की गड़बड़ी सचिव श्री जागेन्द्र सिंह ठाकुर के कार्यकाल में और 6 लाख 2 हजार 940 रूपये की गड़बड़ी सचिव श्री नंदकुमार साहू के कार्यकाल में होना पाया गया है।

ग्राम पंचायत द्वारा संचालित काम जैसे नल-जल योजना, सीसीरोड निर्माण, नलकूप खनन, चौदहवें वित्त आयोग में भारी अनियमिता एवं नियमानुसार पंजी संधारण नहीं होना जांच में पाया गया है। श्री नंदकुमार साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत सेमरा एवं जागेन्द्र सिंह ठाकुर वर्तमान में कछार में सचिव का काम कर रहे हैं। निलंबन के बाद दोनों को जनपद पंचायत कार्यालय बिल्हा में संलग्न किया गया है। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत सेमरा का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत भरारी के सचिव कमल किशोर  कश्यप को और ग्राम पंचायत कछार का अतिरिक्त प्रभार मदनपुर के सचिव संतोष कुमार तिवारी को सौंपा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!