जनता का सेवक बनकर जनता के बीच जाकर उनकी हर समस्याऐं दूर करता हूं- यू डी मिंज

Advertisements
Advertisements

जनता की समस्याएं दूर करने संसदीय सचिव यू डी मिंज की पदयात्रा दुलदुला दुलदुला विकास खंड के ग्राम डोभ पहूँची

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की ग्राम पदयात्रा आज दुलदुला विकास खंड के ग्राम डोभ पहुँची. वे लगातार क्षेत्र में पदयात्रा, समस्या निवारण शिविर, जन चौपाल के माध्यम से जनता तक पहुँच कर सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. वे सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रहे है, उनकी इस पदयात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है, गाँव-गाँव में उनका जबरदस्त स्वागत भी किया जा रहा हैं.

ग्राम पदयात्रा में विधायक यू डी मिंज ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिलने के लिये ग्राम पदयात्रा शुरू किया हूँ, यह यात्रा कल से आरम्भ हुई है जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता से मिलकर क्षेत्र के लिए किये गए काम से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि हमारे मुखिया यशस्वी भूपेश बघेल जी ने किसानों का कर्ज माफ़ किया, 2500 रूपये में धान ख़रीदा, भूमिहीन किसानों को 6 हजार रुपया दिया, गोठान में मल्टी एक्टिवीटी गतिविधियों के माध्यम से महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार गोबर खरीद रही है, गोठान से जैविक खाद खरीद रही है, शासन की इतनी योजनाऐं जो गाँव, गरीब मजदूर के लिए चलाई जा रही है, इससे लोग लाभन्वित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि करडेगा में किसानों की माँग पर धान खरीदी केंद्र खुला, 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हो रही है, ग्राम की सड़क भी सुधर गईं है, आने वाले समय में और बेहतर ढंग से क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों के सुख-दुःख में हमेशा भागीदार रहा हूँ आज पद-यात्रा के माध्यम से फिर संबंध मजबूत होगा. मैं नेता बनकर नहीं परिवार का सदस्य बनकर क्षेत्र के लोगों से मिल रहा हूँ. इस अवसर पर इस पदयात्रा में जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द साय, सरपंच विनय समेत क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!