जशपुर जिले के डोभ पंचायत में विघुतीकरण होने से गांव होगा रोशन- विधायक विनय भगत

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव के अंतिम छोर में बसे व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को लाभ मिले इसी उद्देष्य से मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजनांतर्गत नव निर्मित सन्ना तहसील के ग्राम पंचायत डोभ में विधायक विनय भगत ने बिजली विस्तारीरकण करने के लिए भूमिपूजन किया है और नव निर्मित सन्ना तहसील के ग्राम पंचायत डोभ में आने वाले मजरा-टोला डोभ, छिरोटोली, सरनाटोली, कोचाकोना, तमेया, संघनडिपा, डूमरपाठा के ग्रमीणों का सपना पूरा करने का प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को विधायक विनय भगत ने धन्यवाद देते हुए कहा कि 66 लाख 78 हजार रुपये की लागत से विद्युत का विस्तारीकरण योजना का लाभ जल्द ही ग्रामीणों को मिलेगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में 5 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लाक लगेगा। उन्होंने कहा कि डोभ में बिजली विस्तारीकरण होने से डोभ ग्राम पंचायत के साथ-साथ लगभग सात गांव टोलापारा में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और उनके घरों में रोषनी होगा। बिजली आ जाने से पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ आंख से कमजोर एवं बुजुर्ग माता-पिता की पेरषानी दूर हो सकेगा। इस अवसर पर स्वेता विनय भगत, श्री सूरज चौरसिया, श्री अमित महतो, श्री मंगल पाण्डेय, श्री शिवनाथ राम, श्रीमती बरतिला मिंज, श्री सहदेव मिंज, श्री बुतरू राम, श्री प्रेम यादव, श्री मधुसूदन यादव, श्री तनेष्वर यादव, श्री दयाराम, श्री गोपाल राम, श्री उमाशंकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!