मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना में तीन व्यक्ति की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया : प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज के साथ सहायता राशि प्रदान करने के भी दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना में तीन व्यक्ति की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया : प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज के साथ सहायता राशि प्रदान करने के भी दिए निर्देश

May 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर/जशपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन लोगों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनमें दो पुरूष और एक 12 वर्ष की बालिका शामिल है। मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना में प्रभावित लोगों के बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में कुल 10 लोग प्रभावित हुए। इनमें से प्रभावित सात लोगों का इलाज बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी उपचारत सात लोगों की हालत खतरे से बाहर है।