पुलिस चौकी कोरबा अंतर्गत लगाया गया चलित थाना, ग्रामीणों को दी गई कानून के सम्बंध में जानकारी
June 1, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
1 जून 2022 बुधवार को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में संगवारी पुलिस चलित थाना ग्राम पंचायत कुल्हारिया के आश्रित ग्राम बगबुड़ी के बीहड़ जंगल मे बसे 5 घर के आदिवासी समाज के बीच आम पेड़ के नीचे लगाया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराने के लिए कहने पर ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि मोहल्ले के हीरासिंह और अमरसिंह के मध्य भोजन खाने की बात को लेकर आपसी विवाद दो दिन पूर्व हुआ था, जिसको लेकर दोनों में मन मुटाव है।
बताये जाने पर दोनों व्यक्तियों को बुलाकर उनसे चर्चा कर आपस मे विवाद नही करने, प्रेम एवं भाई चारा बनाकर रहने की समझाईश पुलिस एवं उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा दिये जाने पर दोनों पक्ष पूर्व में हुए विवाद को आपसी सहमति एवं राजीनामा खुशी-खुशी से होकर मौके पर समाप्त किये जाने पर शिकायत का निराकरण मौके पर किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को कानून के सम्बंध में जानकारी किसी प्रकार के ठगी के शिकार होने से बचने के उपाय, महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर होने वाले अपराध एवं घटनाओं के सम्बंध में विस्तार से समझाईश एवं हिदायत दी गई तथा आने वाले समय मे वर्षा ऋतु प्रारंभ हो रही है जिसमे जहरीले जीव जंतु से बचाव के लिए जमीन में नही सोने तथा खाट, बाजवट एवं मच्छरदानी लगाने सम्बन्धी हिदायत दिया गया, आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़ो के नीचे खड़े नही होने एवं सुरक्षित स्थानों में रहने के सम्बंध में हिदायत दी गई। चलित थाना में लगभग 20 महिला पुरुष उपस्थित आये, चलित थाना सुव्यवस्थित संपन्न हुआ।