राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के अन्तर्गत अब 7 हजार रुपए की राशि हितग्राहियों की दी जाएगी, योजना के अन्तर्गत जशपुर जिले के 4702 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में 94 लाख 4 हजार राशि की गई अंतरित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम दो किश्त हस्तांतरित की गई है। वर्तमान में इस योजनांतर्गत प्रतिवर्ष 6000 रुपए के स्थान पर अब 7000 रूपये प्रति हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।

 इसके तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम किश्त की राशि रू. 2000 प्रति हितग्राही के मान से 21 मई 2022 को पात्र हितग्राहियों के खाते में सीधे डी.बी.टी. किया गया। इस वित्तीय वर्ष में लाभर्थियों के रूप में पुजारियों, बैंगा, गुनिया, मांझी से भी आवेदन लिये जा रहे हैं तथा पूर्व में छूटे हुये हितग्राहियों एवं नवीन आवेदकों से भी आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के पंजीकृत 4702 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 94,04,000 की राशि अंतरण किया गया है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत जशपुर के 264, मनोरा के 206, दुलदुला के 289, कुनकुरी के 648, कांसाबेल के 248, फरसाबहार के 705, बगीचा के 395 एवं पत्थलगांव के 1710 हितग्राहियों के खातें में 2-2 हजार की राशि अंतरित की गई है। हितग्राहियों ने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना लाभदायक है और आर्थिक संबल मिलता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!