दुष्कर्म का 8 माह से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

June 2, 2022 Off By Samdarshi News

थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 152/ 21 धारा 363 हुआ था पंजीबद्ध, विवेचना के उपरान्त जोड़ी गई मामले में धारा 376 भादवि एवं 4 पॉक्सो एक्ट

अपहृता को पूर्व में ही दिनाँक 4 अक्तूबर 21 को किया जा चुका है  बरामद

 समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना जैजैपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20 जुलाई 2021 के शाम को इसकी लड़की घर से सामान खरीदने दुकान जा रही हूं बोलकर निकली थी, वापस नही आने पर आसपास के व्यक्तियों व रिश्तेदारों से  पूछताछ करने पर लड़की के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 152/ 21 धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. अपहृता द्वारा अपने कथन में अजय भारद्वाज द्वारा दुष्कर्म करना बतायी है। जिस पर मामले में धारा 376 भादवि 4 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई.

आरोपी के बैंगलोर कर्नाटक में छुपे होने होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम रवाना कर घेराबन्दी कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी अजय भारद्वाज उम्र 24 वर्ष निवासी पाड़ाहरदी को दिनांक 2 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में  उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आरक्षक जय प्रकाश उरांव एवं महिला आरक्षक राजकुमारी खरे का सराहनीय योगदान रहा