7 साल से फरार स्थायी वारंटी अपने सहयोगी के साथ चोरी की 9 नग मोटर सायकल के साथ हुआ गिरफ्तार, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध चौकी अड़भार थाना मालखरौदा में इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि संदीप महंत निवासी अड़भार के विरूद्ध पूर्व में मोटर सायकल चोरी के संबंध में स्थायी वारंट जारी किया गया था, जो 07 साल से फरार था. जिसकी पतासाजी चौकी अड़भार एवं अन्य थाना के द्वारा की जा रही थी। दिनांक 01 जून 22 को स्थायी वारंटी संदीप महंत का रायगढ़ जूट मिल क्षेत्रांतर्गत में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी हेतु जूट मिल भेजा गया। जहॉ आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर चौकी अड़भार लाया गया।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी राजाराम कटेला ग्राम सिरली के साथ मिलकर सक्ती, गोरखापाली, बिर्रा, शिवरीनारायण, हसौद, चोरभटठी एवं अन्य आसपास क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार बताया गया। चोरी किये हुये मोटर सायकल को अपने साथी राजाराम कटेला के साथ आपस में बांटना तथा अपने हिस्से के 9 नग मोटर सायकल को अपने घर के बाड़ी में छुपाकर रखना बताया। आरोपी को उक्त मोटर सायकलों के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहने पर पर कोई दस्तावेज नहीं होने पर आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से 9 नग मोटर सायकल कीमत करीबन 3,50,000/-रूपये को जप्त किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध चौकी अड़भार थाना मालखरौदा में इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41 (1-4) जाफौ 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपीगण संदीप महंत निवासी अडभार एवं राजाराम कटेला निवासी सिरली को दिनांक 02 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उपनिरीक्षक नवीन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक श्याम लाल पैकरा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, आक्षक जोगेश राठौर, उमेश साहू, रामकुमार यादव, मोती गोपाल, सेतराम पटेल, राजेश कुमार साहू, अशोक साहू, राजेश घिरहे एवं सैनिक सुनील का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!