रावणभाठा विद्युत उपकेन्द्र दुर्घटना के लिए जेई निलंबित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रावणभाठा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में मेन्टेनेंस (रखरखाव) कार्य के दौरान एक दुर्घटना घटित हो गई। इस हादसे में लाइन परिचारक श्रीराम पटेल की मृत्यु हो गई। इस हादसे के दौरान उपस्थित जूनियर इंजीनियर अभिषेक चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें बांगो वितरण केंद्र कोरबा में अटैच कर दिया गया है।

पॉवर कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 25 सितम्बर को सुबह 11.45 बजे रावणभाठा विद्युत उपकेन्द्र में दुर्घटना घटित हुई। इसकी जानकारी पाकर पॉवर वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता (शहर) रायपुर आर.ए.पाठक द्वारा मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई।  इसमें प्रथम दृष्टि में जूनियर इंजीनियर को लापरवाह मानते हुए तत्काल निलंबन की कार्यवाही की गई। इस विद्युत दुर्घटना में लाईन परिचारक अमित साहू भी घायल हो गये थे, उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया तथा उनका ईलाज वहां पर चल रहा है।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मृतक कर्मचारी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कर्मी के परिवार को 15 लाख मुआवज़ा भुगतान के निर्देश दिए है। साथ ही मृतक संविदाकर्मी के परिवारजन के एक सदस्य को संविदा नियुक्ति में प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ने दिए हैं । घायल कर्मी के पूर्ण चिकित्सा व्यय विभाग द्वारा वहन करने हेतु भी निर्देश दिये गये हैं।

 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!