अनंतनाग जम्मू कश्मीर से दो बालिकाओं को बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द
June 5, 2022चौकी फगुरम में परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रर्थिया निवासी कुशमुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री दिनाँक 30 दिसंबर 21 को घर से बिना बताये कही चली गयी है, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 02/21 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
इसी प्रकार प्रार्थी निवासी कुसमुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री दिनाँक 24 जनवरी 22 को बिना बताए कही चली गयी है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया गया.
विवेचना के दौरान अपहृतों के अनंतनाग में रहने के संबन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस चौकी फगुरम से टीम बनाकर अपहृतों को अनंतनाग जम्मू कश्मीर से दिनाँक 04 जून 22 को बरामद कर अपहृतों के परिजनों के सुपुर्द किया गया. नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब करने में प्रधान आरक्षक टीकम साव, आरक्षक रोशन चंद्रा, संतोष गोड, परमजीत रात्रे, महिला आरक्षक नीता मोहन महंत एवं श्वेता यादव की सराहनीय भूमिका रही.