नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
June 6, 2022थाना बाराद्वार में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 141/22 धारा 363, 376, 506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थियां ने दिनांक 04 जून 22 को थाना बाराद्वार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक नतनीन दिनांक 02 जून 22 के रात्रि बर्तन मांजने वाले पानी को फेंकने के लिये नहर तरफ गई थी। उसी समय हेमंत दास उर्फ बबलू महंत जबरदस्ती अपने मोटर सायकल में पीड़िता को बैठाकर जंगल की ओर ले गया। पीड़ित बालिका से पूछताछ करने पर बबलू महंत के द्वारा दुष्कर्म करना बताये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 141/22 धारा 363,376,506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण नाबालिग बालिका से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी हेमंत दास उर्फ बबलू महंत उम्र 21 वर्ष निवासी लवसरा के घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बाराद्वार पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटनाकारित करना स्वीकार करने एवं अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी हेमंत दास उर्फ बबलू महंत निवासी लवसरा को दिनांक 05 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ़्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक रणजीत कंवर, सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी निरंकारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कंवर एवं थाना बाराद्वार स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।