विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के सदस्यो के लिए जशपुर जिले में योगाभ्यास शिविर का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बी.के. राजपूत के मार्गदर्शन में जिले के बगीचा एवं मनोरा विकासखण्ड में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यो हेतु 15 दिवसीय योगाभ्यास एवं नशामुक्ति शिविर 10 जून तक आयोजित किया गया है। बगीचा विकासखण्ड के 05 एवं मनोरा विकासखण्ड के 02 छात्रावास-आश्रम में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनमें बगीचा विकासखण्ड के बालक आश्रम सुलेसा, बालक आश्रम टांगरपानी, बालक आश्रम हर्राडीपा, बालक आश्रम गायबुडा, बालक आश्रम सरबकोम्बो एवं मनोरा विकाखण्ड के बालक आश्रम गेड़ई एवं छतौरी शामिल हैं।

शिविर का मुख्य उद्देश्य जनजातीय परिवार के सदस्यों को योगाभ्यास के साथ नशामुक्ति हेतु प्रेरित करना है। योग शिविर में पहाड़ी कोरवा परिवार के अतिथि शिक्षक, छात्रावास-आश्रम के अधीक्षक, आयोजित ग्राम के पहाड़ी कोरवा परिवार के अलावा स्थानीय युवा भी शामिल हो रहे हैं। योग शिविर में विभिन्न योग कराते हुए नशामुक्ति के संबंध में जानकारी दी जा रही है। योग को सर्वसुलभ और प्राकृतिक पद्धति है, इससे मन एवं शरीर के साथ आध्यात्मिक लाभ मिलता है। अधिकांश अपराधों के पीछे नशा मुख्यकारक होता है, साथ ही नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिये जाने से युवा स्वयं तो जागरूक हो रहे हैं, साथ ही  ग्रामीणों को भी नशा से दूर रहने की समझाईस दे रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!