शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली-गलौच एवं मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

June 8, 2022 Off By Samdarshi News

थाना अकलतरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 233/22 धारा 294, 506, 327, 34 पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप बंजारे निवासी भैंसतरा ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी का भाई राजेन्द्र बंजारे दिनांक 06 जून 22 को देवगांव से वापस अपने घर ग्राम भैंसतरा आ रहा था, तभी अकलतरा के अम्बेडकर चौक के पास रात्रि में 10:00 बजे एक्सीडेंट होने से इसके भाई की मृत्यु हो गई थी. दिनांक 07 जून 22 को प्रार्थी के भाई का पीएम होने के पूर्व ग्राम बूचीहरदी निवासी रामचंद्र अंचल, करहीडीह निवासी शम्भूदास मानिकपुरी एवं अकलतरा के केशव बर्मन के द्वारा मृतक के क्रियाकर्म हेतु परिजन को तहसीलदार अकलतरा से 10000/- रुपये मदद के लिए दिलवाये है, बोलते हुए प्रार्थी को गंदी गंदी गाली-गलौच कर शराब पीने के लिये पैसा की मांग करने लगे।

प्रार्थी के द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनों व्यक्ति प्रार्थी को मारपीट किये, जिससे प्रार्थी को चोंटे आयी प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 233/2022 धारा 294, 506, 327, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपियों के घर दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण केशव बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी अकलतरा, रामचंद्र अंचल उम्र 32 वर्ष निवासी बुचीहरदी एवं शम्भूदास मानिकपुरी उम्र 35 वर्ष निवासी करहीडीह को दिनाँक 07 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सहायक उपनिरीक्षक नाजीर हुसैन, विजय शर्मा, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, आरक्षक प्रदीप दुबे का सराहनीय योगदान रहा।