रायपुर रेल मंडल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस, इस अवसर पर “वाकाथन” एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

रेलवे समपार फाटकों पर लोगों को सुरक्षित फाटक पार करने के प्रति किया गया जागरूक

छत्तीसगढ़ी भाषा में संवादों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम प्रदर्शित करना रहा अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का मुख्य आकर्षण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में  03 जून 22 से 09 जून 22 तक समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 09 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस मनाने के लिये वाकाथन का आयोजन किया गया, इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा किया गया।

वाकथन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से (सायं 17:00 बजे) प्रारंभ होकर समपार फाटक कमांक 417 (खमतराई फाटक) एवं आर वी-1 (वाल्टेयर फाटक) होते हुए पुनः मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर पहुँचकर समाप्त हुई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने दो नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। एक नुक्कड़ नाटक रायपुर रेल मंडल की सांस्कृतिक टीम द्वारा एवं एक नुक्कड़ नाटक सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा में संवादों को तैयार कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने संबंधित दृश्य को दर्शाया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को संदेश दिया गया कि फाटक बंद होने पर गेटकीपर पर अनावश्यक रूप से फाटक खोलने का दबाव न बनाएं, यह सब भारतीय रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

समपार फाटक जागरूकता अभियान के अंतर्गत संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा पंपलेट वितरण, स्टीकर, बैनर लगाकर मेगाफोन के माध्यम से लोगों को फाटक पार करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई तथा बंद फाटक के नीचे से नहीं पार करने को कहा गया, जिससे बहुमूल्य जिंदगी की रक्षा हो सकेगी। लोगों को बताया गया कि समपार फाटक बंद होने के दौरान जल्दबाजी में गेट पार करने की कोशिश न करें, यदि गेट बंद हो तो कदापि पार न करें, बैरिकेट लांघकर पटरी पार करना जानलेवा हो सकता है, रेलवे ट्रैक या लेवल क्रॉसिंग पार करते समय मोबाइल/ईयर फोन का उपयोग न करें। विभिन्न स्टेशनों में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया एवं इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्रसारित किया गया।

इस वाकाथन में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ डी.एन.बिस्वाल एवं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संरक्षा विभाग की पूरी टीम के साथ सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, मंडल सांस्कृतिक संघ की टीम ने भाग लिया। भारतीय रेल अधिनियम 1989 की धारा 150 के अंतर्गत समपार फाटक को खोलने/तोड़ने से सम्बंधित नियमों को तोड़ना या उल्लंघन करना दण्डनीय अपराध है, इससे अवगत कराया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!