जिला प्रशासन की अपील : नौकरी लगाए जाने के संबंध में किसी के झांसे में नहीं आए
June 9, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जगदलपुर
बस्तर जिला प्रशासन द्वारा शासकीय नौकरी के प्रयासरत अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को किसी भी व्यक्ति के नौकरी लगाए जाने संबंधी झांसे में नहीं आने तथा इसके लिए किसी को भी राशि नहीं देने की अपील की गई। इस संबंध में किसी अभ्यर्थी या अभिभावक को नौकरी लगाने तथा इसके लिए राशि या किसी प्रकार के धन मांगे जाने पर तत्काल इसकी सूचना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को कलेक्टर कार्यालय कर्मचारी बताते हुए 50 हजार रूपए मांगे जाने की शिकायत दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हुई है। इसे देखते हुए आम नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सचेत किया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा आम नागरिकों को सूचित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को नौकरी लगाने के लिए किसी प्रकार की राशि न दें। पूरी पारदर्शी के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है तथा भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आर्थिक लेनदेन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।