सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 7 लाख 31 हजार रूपए से अधिक मिली दान राशि, दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर के तीन दानपेटियों के दानराशि की हुई गणना

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जगदलपुर

जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के चार में से तीन दानपेटियों को आज खोला गया और दान राशि की गणना की गई। दानपेटी में 3.77 ग्राम का एक स्वर्ण आभूषण और 26.50 ग्राम के चांदी के आभूषण मिले। इसके साथ ही यहां 7 लाख 31 हजार 787 रूपए नोट के रूप में मिले। दान राशि की गणना के दौरान जगदलपुर तहसीलदार पुष्पराज पात्र, लोहण्डीगुड़ा तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री जीवेश शोरी, टेम्पल कमेटी के सदस्य श्री विजय भारत एवं श्री श्रीनिवास मिश्रा, मुख्य पुजारी श्री कृष्ण कुमार पाढ़ी, राजस्व निरीक्षक श्री अंशुमाली वर्मा, टेम्पल कमेटी के लिपिक श्री सिद्धुराम बघेल सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!