भोपाल-दुर्ग-भोपाल के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन भोपाल से 15 जून एवं दुर्ग से 17 जून को चलेगी

Advertisements
Advertisements

इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 10 सामान्य और 06 स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे, कुल 18 कोच रहेंगे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 01662/ 01661 भोपाल-दुर्ग-भोपाल रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

भोपाल से दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा स्पेशल भोपाल से 04:15 बजे रवाना होकर 04:28 बजे रानी कमलापति, 05:30 बजे होशंगाबाद, 06:00 बजे इटारसी, 07:03 बजे पिपरिया, 08:03 बजे नरसिंहपुरी, 09:15 बजे जबलपुर, 10:25 बजे कटनी साउथ, 12:39 बजे उमरिया, 13:48 बजे शहडोल, 14.42 बजे अनूपपुर, 15.27 बजे पेंड्रा रोड, 18.10 बजे उसलापुर, 19.58 बजे रायपुर, 19.58 बजे भिलाई पावर हाउस,  दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को 21.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 17 जून 2022 (शुक्रवार) को 22:00 बजे रवाना होकर 22:09 बजे भिलाई पावर हाउस, 22:36 बजे रायपुर, 00:40 बजे उसलापुर, 02:06 बजे पेंड्रा रोड, 02:44 बजे अनूपपुर, 03:19 बजे शहडोल, 04:15 बजे उमरिया, 07:50 बजे कटनी साउथ, 09:30 बजे जबलपुर, 10:48 बजे नरसिंहपुरी, 11:53 बजे पिपरिया, 13.10 बजे इटारसी, 13:40 बजे होशंगाबाद, 15:30 बजे रानी कमलापति,  दिनांक 18 जून, 2022 शनिवार को 15:50 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 10 सामान्य और 06 स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे, कुल 18 कोच रहेंगे।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!