माह मई में जिले में कुल 2237 मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही, वाहन चालकों से 6,95,700/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल
June 9, 2022यातायात पुलिस एवं थाना/चौकी द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लगातार की जा रही है कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात एवं जिला पुलिस के द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन वाले मोटर वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु जिले के प्रमुख शहरों में पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर शहरों में यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं। सड़क किनारे अवैधानिक रूप से सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों के ऊपर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
माह मई 2022 में जिले में कुल 2237 मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 6,95,700/-रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है एवं 282 मोटरयान अधिनियम के प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जिसमें माननीय न्यायालय के द्वारा 2,16,300/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
निर्धारित सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने के 796 प्रकरण में 2,31,900/-रूपये मोटर सायकल में तीन सवारी के 280 प्रकरण में 74,800/-रूपये सिग्नल जम्प करने के 30 प्रकरण में 9,000/-रूपये तेज गति से वाहन चलाने के 08 प्रकरण में 8500/-रूपये मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने के 22 प्रकरण में 6600/-रूपये शराब पी कर वाहन चलाने के 12 प्रकरण में 1,13,000/-रूपये बिना हेलमेट के 25 प्रकरण में 12,500/-रूपये बिना सीट बेल्ट के 22 प्रकरण में 11,000/-रूपये प्रतिबंधित मार्ग में वाहन प्रवेश करने के 11 प्रकरण में 28,100/-रूपये बिना लायसेंस वाहन चलाने के 07 प्रकरण में 5,600/-रूपये नाबालिग वाहन चालन के 3 प्रकरण में 5,000/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।शहर में यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईश देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, नो पार्किंग एवं आम रास्ते में वाहन खड़ी न करने तथा आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।