स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल पतराटोली क़े बच्चों ने संसदीय सचिव यू.डी. मिंज से कहा…… अंकल फिर आइयेगा, जवाब मिला जरुर…..

June 10, 2022 Off By Samdarshi News

विधानसभा क्षेत्र क़े विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव यू. डी. मिंज,

टोंगरीटोली शिव मंदिर रुद्राभिषेक मे शामिल हुए क्षेत्र की खुशहाली के लिए भगवान शिव की आराधना की

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

विधायक एवं संसदीय सचिव यु.डी.मिंज आज विधानसभा क्षेत्र क़े विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कुनकुरी नगर पंचायत के टोंगरी टोला मे भव्य शिव मंदिर रुद्राभिषेक मे सम्मलित होकर क्षेत्र की खुशहाली के लिए भगवान शिव की आराधना की.

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज द्वारा दुलदुला विकासखंड क़े ऊपर सीरी डैम एवं रायडीह डैम जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने छेरडांड में धोबी समाज हेतु स्वीकृत सामाजिक भवन की सौगात दी एवं सामाजिक भवन का भूमि पूजन किया. ईससे समाज के लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला! विधायक यू डी मिंज ने बेमताटोली में नए ट्रांसफर क़े लिये भी भूमिपूजन किया. विधायक श्री मिंज द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री प्रवास क़े लिये विभिन्न स्थानों का जायजा लिया.

इसी क्रम में उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पतरा टोली स्कुल का निरिक्षण किया एवं वहाँ क़े बच्चों से भी मुलाक़ात की उन्होंने बच्चों से पूछा कि आपके स्कुल में अगर मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा तो आप कैसे स्वागत करेंगे और क्या क्या बातचीत करेंगे उन्होंने बच्चों से बहुत ही आत्मीयता से मिलकर बच्चों क़े साथ काफ़ी समय बिताया और सीएम क़े आगमन की तैयारियों क़े बारे में पूछा. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पतरा टोली स्कुल क़े बच्चों ने कहा धन्यवाद अंकल आपसे मिलकर अच्छा लगा आप ऐसे ही हमारे स्कुल आते रहिएगा और हमारा उत्साहवर्धन होगा, विधायक ने कहा मै जरुर आऊंगा.

इस पुरे कार्यक्रम मे कुनकुरी से नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज, मुरारी गुप्ता,  रोबर्ट एक्का, आकाश ताम्रकार, प्रताप सिंह, दुलदुला से जनपद अध्यक्ष श्रीमति चंद्र प्रभा भगत, श्रीमती अपोलीना खलखो, अरविन्द साय, सरपंच श्रीमती रोशनी कुजूर, स्टेफन किंडो, ललित दिवान, राकेश भगत, सालिक राम, दिलीप रजक क़े साथ गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे.