जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जशपुर जिले के 172 ग्राम पंचायतों में लगाया गया है सोलर ड्यूल पंप, अब प्रत्येक संयंत्र से 40 से 50 परिवारों को मिल रहा है शुद्ध पेयजल
June 10, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में अब तक 172 ग्राम पंचायतों के कुल 402 पारा मोहल्ले एवं टोलों में पेयजल हेतु सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जा रही है। इस योजना के द्वारा प्रति संयंत्र से 40-50 परिवारों को शुद्ध पेयजल उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति आसानी से की जा सके।
इसी कड़ी में मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत ओरडीह के मेन बस्ती में जल जीवन मिषन के अंतर्गत 48 परिवारों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। अब गांव के लोगों को पानी की कोई भी समस्या नहीं है। सभी ग्रामीण शुद्ध पेयजल मिल जाने से अत्याधिक प्रसन्न है। उक्त योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं क्रेडा विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। जिससे की ग्रामों में निवास कर रहे परिवारों के पानी की समस्या को दूर करते हुए उन्हें बेहतर स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।