मोदी सरकार ने 8 वर्षों में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया-अशोक बजाज

प्रदेश सरकार अमानक बर्मी कम्पोस्ट -खाद खरीदने को बाध्य कर किसानों का आर्थिक शोषण कर रही है

किसान चौपाल में दलहन तिलहन की खेती को बढ़ावा देने की अपील की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम गातापार में आयोजित किसान चौपाल में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कांग्रेसनीत मनमोहन सरकार के कार्यकाल में यानी 2013-14 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1310/- रुपये था, जो बढ़ कर अब 2040/-रुपये हो गया है, इस प्रकार धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले 8 वर्षों में डेढ़ गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है. श्री बजाज ने कहा कि मोदी सरकार ने दलहन तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए अरहर में-300/-रुपये, मूंग में-480/- रुपये, उड़द में-300/-रुपये, मूंगफली में-300/-रुपये, सोयाबीन में-350/-रुपये, सूरजमुखी में-385/-रुपये एवं तिल में-523/-रुपये की वृद्धि की है. जबकि प्रदेश सरकार दलहन तिलहन की खेती को प्रोत्साहित करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. इसी प्रकार अनेक पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रखा गया है. प्रदेश सरकार अमानक बर्मी कम्पोस्ट  -खाद खरीदने को बाध्य कर किसानों का आर्थिक शोषण कर रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों को ई – बाजार की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि किसान अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकें. श्री बजाज ने उपस्थित किसानों से मृदा योजना के अंतर्गत मिट्टी परिक्षण कराने तथा वांछित मात्रा में ही रासायनिक खाद के इस्तेमाल की सलाह दी. इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मंडल महामंत्री व जनपद सदस्य सूरजलाल साहू, मंडल महामंत्री भरत बैस, महिला मोर्चा जिला महामंत्री व गिरोला शक्ति केन्द्र प्रभारी चेतना गुप्ता, जनपद सदस्य, मंडल मंत्री व गिरोला शक्ति केन्द्र सह संयोजक जिनेश्वरी ध्रुव, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय सिन्हा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रोहित कुर्रे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल महामंत्री झड़ीराम पटेल, भाजयुमो महामंत्री वीरेन्द्र साहू, नोहर साहू गिरोला, शंकरलाल साहू गिरोला, कलाराम ध्रुव, नरेश ध्रुव, संतोष ध्रुव, दिनेश साहू, भारत यादव, टोमिन साहू, कीरति साहू, जमुना ध्रुव, सावित्री साहू, नरबदिया ध्रुव, बसंत साहू, भागबती यादव, देवकरन साहू, ललित ध्रुव, सतरुपा ध्रुव, ज्योति ध्रुव आदि उपस्थित थे.

Advertisements
error: Content is protected !!