युवती की रिपोर्ट पर पति, सास व देवर पर हुई कार्यवाही, दहेज को लेकर कर रहे थे प्रताड़ित, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा में……..जानें क्या है पूरा मामला

June 14, 2022 Off By Samdarshi News

थाना अकलतरा में आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 189/2022 धारा 498 ए, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया निवासी शारदा चौक जांजगीर द्वारा अपने पति अनुज तिवारी, देवर अमन तिवारी एवं सास श्रीमती शेष देवी तिवारी के विरूद्ध दहेज में सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रकम नहीं लाई हो कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 189/22 धारा 498 ए, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के संबंध में पता तलाश की जा रही थी।

आरोपीगणों के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना अकलतरा द्वारा आरोपियों के घर में दबिश देकर आरोपी पति अनुज तिवारी उम्र 28 वर्ष, श्रीमती शेष देवी तिवारी उम्र 53 वर्ष एवं अमन तिवारी उम्र 25 वर्ष सभी निवासी जयहिन्द नगर वार्ड नंबर 03 अकलतरा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 13.06.2022 को न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, सउनि अनिल तिवारी, आर. मनीष राजपूत एवं म.आर.रश्मि भदौरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।