चोरी का मुख्य आरोपी दो नाबालिगों के साथ हुआ गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक अभिरक्षा में, जाने पूरा मामला…….!

Advertisements
Advertisements

चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात हुए जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों 8 -9 जून की दरमियानी रात प्रार्थिया शैल हंस के मकान नं.-274 समृद्धि विहार कालोनी सेंदरी से सोने चांदी के जेवर, कुल कीमती 1,95,000/- रुपये की चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक सुनील तिर्की के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर आसपास के क्षेत्रों पर निरंतर निगाह रखी गई थी. इसी बीच 13 जून को श्रृंगार सिटी कालोनी में दो लड़कों को चोरी करने के आशय से घुसने की सूचना पर तत्काल रवाना होकर पकड़कर थाना लाया गया, जिसमें से एक बालक से पूछताछ किया गया, उसने अपने साथी सुरेश पटेल उर्फ मुकेश उर्फ पान्तनु एवं एक अन्य बालक के साथ मिलकर समृद्धि विहार में चोरी करना तथा चोरी के सोने चांदी के जेवर को आपस में बांटना स्वीकार किया।

नाबालिग बालक के मेमोरेण्डम के आधार पर मास्टरमाइंड आरोपी सुरेश पटेल उर्फ मुकेश उर्फ पान्तनु का तकनीकी सहायता लेकर पता तलाश किया जा रहा था, जो ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहा था, जिसे पेण्ड्रोरोड रेलवे स्टेशन में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया. जिससे चोरी की सम्पत्ति सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत दोनों बालकों के विरुद्ध धारा 457, 380, 34 भादवि के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!