प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

June 15, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरुद्ध  थाना पामगढ़ में धारा 302,34 भादवि के अंतर्गत अपराध हुआ पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13 मई 2022 को पामगढ डिपरीखार में मृतक विक्रमाजीत खुंटे निवासी भदरा का शव उसके घर से दूर खेत खार में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था, जिस पर थाना पामगढ़ में मर्ग क्रमांक 46/2022 धारा 174 जा. फौ.कायम किया गया था. मर्ग जांच उपरांत प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं गवाहों के कथन के आधार पर अपराध क्रमांक 262/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

विवेचना के दौरान  मृतक की पत्नी का समीर जाटवर निवासी बेल्हा के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर संदेही समीर जाटवर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर समीर जाटवर द्वारा मृतक की पत्नी पंचमति के कहने पर मृतक को रात्रि में घर से दूर ले जाकर मारपीट कर नाक में गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करना स्वीकार किया है.

आरोपीगण समीर जाटवर उम्र 22 वर्ष निवासी बेल्हा एवं श्रीमती पंचमति खुंटे उम्र 30 वर्ष निवासी भदरा द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर दिनाँक 15 जून  22 को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओ पी कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक शिव चन्द्रा, आरक्षक श्रीकांत सेंगर एवं महिला सैनिक सीमा भारती का सराहनीय योगदान रहा