सड़क दुर्घटना : तेज रफ्तार बोलेरो ने टेम्पो को मारी टक्कर, पिता की मृत्यु, पुत्र गंभीर घायल, पुलिस ने बोलेरो चालक के विरुद्ध दर्ज किया मामला
June 16, 2022पुलिस ने बोलेरो चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/2022 भादवि की धारा 279, 304 ए, 337 के अन्तर्गत दर्ज किया प्रकरण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/दुलदुला
एनएच 43 पर नही रूक रहा है दुर्घटनाओं का दौर, बुधवार को रात्रि लगभग 9 बजे जशपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पतराटोली चौक में खड़ी ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार सब्जी व फल विक्रेता पिता पुत्र दुर्घटना के शिकार हो गये। जिसमें पिता इसहाक अंसारी की मौके पर मौत हो गई और पुत्र सुलतान अंसारी घायल हो गया। प्रकरण को दुलदुला पुलिस द्वारा भादवि की धारा 279, 337, 304(ए) का पाये जाने से बोलेरो चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मृतक के अन्य पुत्र अलौदीन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी पतराटोली द्वारा दी गई सूचना के अनुसार दिनांक 15 जून 2022 को लगभग 9.00 बजे दुकान बंद कर उसके पिताजी मो0 इसहाक व भाई सुलतान घर जा रहे थे उसी समय चौक के पास दाहिने किनारे में रमेश दास का आटो खडा करके मेरा भाई सुलतान ने बेलाल अंसारी के दुकान से मुर्गा लेकर आया और जैसे ही आटो में बैठा उसी समय सामने जशपुर की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 14 बी 2701 के चालक के द्धारा बोलेरो को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर आटो को बाये तरफ से ठोकर मारकर एक्सीडेनट कर दिया जिससे मेरे पिताजी का बायां पैर माथा में, भाई सुलतान का चेहरा बायां शरीर में चोट लगा है जिन्हे 108 एम्बुलेन्स से ईलाज हेतु दुलदुला अस्पताल लेकर आये थे जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया।