स्कूली बच्चों को वितरण करने हेतु रखे सायकल के पार्ट्स को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

आरोपी मोहम्मद सलाउददीन हसन के कब्जे से लगभग 5 लाख रूपये कीमत के सायकल का पार्ट्स किया गया बरामद़

थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 227/22 धारा 408 भादवि हुआ था पंजीबद्ध

आरोपी को झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार, प्रकरण के अन्य आरोपी की पता-तलाश जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भूपेन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी बांसखोह थाना बास्सी जिला जयपुर (राजस्थान) ने दिनांक 21 मई 2022 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छत्तीसगढ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सायकल का पार्ट्स स्कूली बच्चों को सायकल तैयार कर वितरण करने हेतु शासकीय प्राथमिक शाला, कन्या शाला पामगढ में भेजा गया था। जिसे मोहम्मद सलाउददीन हसन अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सायकल के पार्ट्स को चुराकर ले गया. जिस पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 227/22 धारा 408 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे, जिनकी लगातार पता तलाश की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्मद सलाउददीन हसन उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लाईन मोहल्ला चतरा थाना सदर चतरा झारखंड में गिरफ्तारी के डर से छुपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना पामगढ़ से टीम रवाना कर झारखंड भेजा गया, जहां आरोपी को घेराबंदी कर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सायकल पार्ट्स को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी मोहम्मद सलाउददीन हसन को गिरफ्तार कर  दिनांक 16 जून 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक ओ.पी.कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, आरक्षक राघवेंद्र धृतलहरे एवं आरक्षक महेन्द्र राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!