मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे ‘बच्चों का नशे की आदत से बचाव, चुनौतियां व समाधान‘ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग का स्थापना दिवस 17 जून को

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 17 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में ’बच्चों का नशे की आदत से बचाव, चुनौतियां व समाधान‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता यू.एस.ए. के डी.लिट. साइकोलॉजी डॉ.जे.सी.अजवानी और बाल मनोरोग व पुनर्वास विशेषज्ञ डॉ. सिमी श्रीवास्तव ‘मोबाइल के मोह से बच्चों का बचाव‘ के बारे में बताएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम ’एक युद्ध नशे के विरूद्ध‘ का भी आयोजन होगा, इसमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर बच्चों में नशे से बचाव के लिए आने वाली चुनौतियों और समाधन पर पैनल डिस्कशन और खुली चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में शासकीय विभागों और संस्थानों के अधिकारी शामिल होंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!