जशपुर पुलिस का अनवरत जारी है ‘‘विश्वास अभियान‘‘ तहत् जागरूकता कार्यक्रम ‘‘विश्वास की चौपाल‘‘ : ग्रामों में चलित थाना एवं चौपाल के माध्यम से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार, मानव तस्करी, घरेेलू हिंसा, टोन्ही प्रताणना, अभिव्यक्ति एप्प, सायबर अपराध एवं यातायात तथा महत्वपूर्ण नम्बरों के संबंध में किया जा रहा जागरूक

Advertisements
Advertisements

ग्रामों में सामुदायिक भवन, सार्वजनिक कार्यक्रम का स्थल एवं पंचायतों में पहूंचकर महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

अभिव्यक्ति एप्प के संबंध में किया जा रहा है प्रचार-प्रसार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला पुलिस जशपुर द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु विश्वास अभियान के तहत जिले के थाना/चौकी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लगातार विश्वास की चौपाल लगाया जा रहा है। विश्वास की चौपाल में क्षेत्र के गांवों में कैम्प कर महिला एवं बालिकाओं के पहुंचयुक्त सुविधाजनक स्थानों हाट-बाजार, सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी क्षेत्र में लगाया जा रहा है।

विश्वास की चौपाल में महिला एवं बालिकाओं को मानव तस्करी घरेलू हिंसा, टोन्ही प्रताडना, फर्जी रिपोर्ट, सांप काटने से बचाव, नशा मुक्ति, घटना घटित होने पर सूचना देने एवं इस हेतु महत्वपूर्ण नंबर इत्यादि के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की उपयोगिता एवं इसके कार्यो के संबंध में बताया जा रहा है। सखी सेंटर एवं बाल संरक्षण गृह द्वारा विभिन्न आश्रय स्थलों, बाल सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है। सायबर टोल फ्री नंबर 1930 एवं सायबर फ्रॉड से बचाव, यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

विश्वास की चौपाल में महिला सुरक्षा हेतु निर्मित अभिव्यक्ति एप्स के संबंध में जानकारी दिया जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी कराया जा रहा है। वर्तमान में जशपुर जिले में अभिव्यक्ति एप्प के रजिस्टर्ड यूजर 3784 हैं।

अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें एवं बालिकायें कहीं से भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकती है एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं।

अभिव्यक्ति एप्प के प्रचार हेतु जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजानिक स्थल, प्रषिक्षण केन्द्र, अस्पताल, छात्रावास, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से उक्त एप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!