कलेक्टर ने खाद के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की : जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध, डीएपी एवं पोटाश खाद की रेक हुई प्राप्त, कलेक्टर ने किसानों से खाद का अग्रिम उठाव करने की अपील की
June 17, 2022किसानों को प्राथमिकता के साथ खाद का वितरण कराने दिए निर्देश
जिले में वर्तमान में 38713.7 मीट्रिक टन कुल खाद का भण्डारण
पिछले वर्ष जिले में इसी अवधि में यूरिया खाद का 16257.6 मीट्रिक टन था, जबकि इस वर्ष अधिक यूरिया खाद 25884.3 मीट्रिक टन का भण्डारण
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव
जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। डीएपी एवं पोटाश खाद की रेक भी प्राप्त हो गई है और खाद का वितरण प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज खाद के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को प्राथमिकता के साथ खाद का वितरण कराएं। उन्होंने डीएपी एवं पोटाश खाद के साथ यूरिया का भी वितरण सभी विकासखंडों में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएपी की आपूर्ति की जा रही है और आगे भी इसके लिए प्रयास जारी रहेंगे। खाद कलेक्टर श्री सिन्हा ने किसानों से खाद का अग्रिम उठाव करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अभी वर्तमान में 38713.7 मीट्रिक टन कुल खाद का भण्डारण है। पिछले वर्ष जिले में इसी अवधि में यूरिया खाद का 16257.6 मीट्रिक टन था, जो लक्ष्य का 57 प्रतिशत था। जबकि इस वर्ष यूरिया खाद 25884.3 मीट्रिक टन का भण्डारण है, जो लक्ष्य का 90 प्रतिशत है। वहीं पिछले वर्ष यूरिया खाद का वितरण 11299.1 था जबकि इस वर्ष 20433.6 मीट्रिक टन है। विगत वर्ष सुपरफास्फेट खाद 5626.8 मीट्रिक टन भण्डारण था। वहीं पिछले वर्ष 3410.7 मीट्रिक टन सुपरफास्फेट का वितरण किया गया। वहीं इस वर्ष 4201 मीट्रिक टन वितरण किया गया है। डीएपी खाद में 3723.9 मीट्रिक टन का भण्डारण किया जा चुका है। जिसमें से 3575.5 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। पोटाश खाद 2450.1 मीट्रिक टन भण्डारण है। जिसमें से 1535.6 मीट्रिक टन किसानों को को वितरण किया जा चुका है।