नशे से आजादी पखवाड़ा : लोगों को नशे से आजादी दिलाने जशपुर पुलिस चल रही जागरूकता अभियान, नशे के कारोबारियों ओर तस्करों पर भी कर रही कार्यवाही

जशपुर पुलिस द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र में दिनांक 12.06.2022 से दिनांक 26.06.2022 तक ”नशे से आजादी पखवाड़ा“ अभियान चलाया जा रहा है,

उक्त पखवाड़ा में आम लोगों को नशीली दवाओं, मादक पदार्थो के नुकसान,  नशा एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है एवं नशे से रोकथाम हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है,

नशे से रोकथाम अभियान के तहत तपकरा में गांजा की 2 बड़ी कार्यवाही एवं विभिन्न थाना चौकी में सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कुल 14 प्रकरण में की गई कार्यवाही।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध एवं नशीली पदार्थों के खतरे के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु जिला पुलिस जशपुर द्वारा पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक ”नशे से आजादी पखवाड़ा“ अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 17.06.2022 को थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भींजपुर, कुनकुरी जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड तपकरा, बस स्टैंड कांसाबेल, मुड़ाटोली, बस स्टैंड बगीचा, तहसील चौक बगीचा, थाना आस्ता के ग्राम बहेरना, चौकी दोकड़ा के ग्राम छेराघोघरा, मकरीबंधा बाजारडांड़ एवं दिनांक 18.06.2022 को चौकी डोकड़ा के ग्राम बन्दरचुआ, उपरकापा, नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम गोरिया, कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम घुमाडाँड़, सोनक्यारी के ग्राम गीधा में चौपाल लगाकर आम लोगों को नशीली दवाओं के दुरूपयोग, अवैध तस्करी तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया किया गया।   

जागरूकता के साथ ही मादक पदार्थो के परिवहन एवं उपयोग के  रोकथाम हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है। रोकथाम अभियान के तहत थाना तपकरा में 1 क्विंटल 5 किग्रा, 4 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा की कार्यवाही की गई तथा 5 आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इसी क्रम में विभिन्न थाना/चौकी में विगत 02 दिनों में कुल 14 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Advertisements
error: Content is protected !!