अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह होंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह होंगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

June 19, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम  स्व. बी आर यादव स्मृति राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई (इंडोर स्टेडियम) में  प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा जिले में आयोजित कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को तय किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रभारी कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है। पूरे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी होंगे। सहायक नोडल अधिकारी समाज कल्याण विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक होंगे। साफ- सफाई, मंच , टेंट एवं योगा स्थल पर आवश्यक बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। साउंड सिस्टम एवं विद्युत व्यवस्था नगर निगम एवं विद्युत विभाग, अतिथि आमंत्रण की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं समाज कल्याण, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग, यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग, प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, जलपान की व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग

को सौंपी गई है।

              प्रभारी कलेक्टर श्री हरिस एस ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुखों को अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया  है। योग दिवस के दिन स्कूली छात्र छात्राएं भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग प्रदर्शन में शामिल होंगे। गौरतलब है कि लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।  योग से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। विगत कुछ वर्षों से लोगों में योग के प्रति जागरूकता आई है।