भुतह तालाब का विकास कार्य का समिति के द्वारा किया जाएगा जाँच, समिति करेगा तालाब का संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्यों का मॉनिटारिंग, कलेक्टर ने किया भुतह तालाब का निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

भुतह तालाब का विकास कार्य का जाँच संरक्षण समिति के द्वारा किया जाएगा जिसके अध्यक्ष नगर निगम आयुक्त होगें। समिति तालाब का संरक्षण के कार्य सहित जीर्णोद्धार कार्यों का मॉनिटारिंग करेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री रजत बंसल ने रविवार को भुतह तालाब के निरीक्षण के दौरान दिए।इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग सहित पार्षद व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने समिति के माध्यम से तालाब की गहरीकरण कार्य, तालाब का सीमांकन कर वास्तविक आकार का जाँचकर 15 दिन में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए है। साथ ही तालाब की ज़मीन पर अतिक्रमण  की शिकायत की भी जाँच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। तालाब गहरीकरण मछुवा समिति द्वारा करने तथा तालाब की मिट्टी का  उपयोग किस जगह किया जा रहा उसका निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!