21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम जशपुर में होगा आयोजित, योग दिवस के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया गया दायित्व

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम जशपुर में होगा आयोजित, योग दिवस के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया गया दायित्व

June 20, 2022 Off By Samdarshi News

प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य होगा योगाभ्यास 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

21 जून 2022 को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन रणजीता स्टेडियम ग्राउण्ड, जशपुरनगर में किया जाना है। बारिस होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के विद्यालय परिसर में नियत किये जायेगें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त 7.00 बजे से 8.00 बजे के मध्यम योगा फोर ह्यूमैनटि पर केन्द्रित जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रदर्शन कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होनें 21 जून को नियत समय से आधा घंटा पूर्व जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को स्टॉफ के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के लिए अपील की है।

इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ श्री मण्डावी ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों पर सामूहिक योग प्रदर्शन का विशेष आयेजन करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के तीन विकासखण्ड में स्थलों का चयन किया गया है। जिसमें कुनकुरी विकासखण्ड के महागिरजा घर, दुलदुला विकासखण्ड के कस्तूरा में जगन्नाथ मंदिर के पास और बगीचा विकासखण्ड के सामरबहार शामिल हैं।

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया गया दायित्व 

21 जून 2022 को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन रणजीता स्टेडियम ग्राउण्ड, जशपुरनगर में किया जाना है। जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।

जिसमें अपर कलेक्टर श्री आई. एल.ठाकुर को संयोजक, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री बी.के.राजपूत को नोडल अधिकारी, आवासी विद्यालय एवं छात्रावास के कर्मचारियों एवं छात्रों को उपस्थित कराना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के प्रसाद नोडल अधिकारी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों के सभी कर्मचारियों, छात्रों की उपस्थिति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर श्री बालेश्वर राम कानून व्यवस्था, सम्पूर्ण तैयारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति, अधीक्षक जिला आयुर्वेद विभाग डॉ. भूनेश्वर प्रसाद सम्पूर्ण मंच व्यवस्था, कार्यक्रम का संचालन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजित टोप्पो प्राथमिक उपचार का सम्पूर्ण व्यवस्था, मेडिकल मोबाईल यूूनिट एवं चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री सी.एस.कोमरे मैदान में योगभ्यास हेतु मेट बिछाने एवं मानसून की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता ग्राम यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर श्री राजेश श्रीवास्तव एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी श्री व्ही.के. उरमलिया पेयजल व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना  टोप्पो पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था, सहायक जिला परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए श्री बी.पी. जाटवर सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर योग शिक्षक की व्यवस्था एवं कार्यक्रम समय-सीमा में पूर्ण कराना, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एम.जेड्.यू. सिद्धिकी मंच संचालन, कार्यपालन अभियंता छ.ग.रा.वि.मं. श्री नन्द राम भगत माईक व्यवस्था एवं प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय श्री विनोद कुमार गुप्ता एन.सी.सी., स्काउट के छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना तथा मैदान में योग के संचालन हेतु लोक निर्माण विभाग से व्यवस्था पूर्ण कराने के दायित्व निर्धारित किये गए हैं।