अपने मालिक की स्कार्पियों वाहन को लेकर फरार होने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को विंघ्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

June 20, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 174/22 धारा 406 भादवि एवं 253/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी के कब्जे से स्कापिर्यो वाहन एवं उसके दो बच्चों को किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी जवाहर आदिले निवासी अकलतरा ने माह अप्रैल 2022 में थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था  कि उसका ड्राइवर सन्नी पाटले निवासी बम्हनी दिनाँक 28 फरवरी 22 को उसके स्कोर्पियो क्रमांक सीजी 11 एसी 4625 को परिवार सहित गिरौदपुरी घूमाने ले जाऊंगा कहकर ले गया था, जो वापस नहीं आया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 174/22 धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी घटना दिनाँक से लगातार फरार चल रहा था. इसी दौरान दिनाँक 17 जून 22 को आरोपी सन्नी पाटले के 02 बच्चों को कोई अज्ञात आरोपी स्कूल ग्राम बम्हनी से चेहरे में नकाब पहनकर मोटरसाइकिल से गुपचुप खिलाने के बहाने बहलाकर अपहरण कर ले गया है. जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 253/22  धारा 363 भादवि  के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान दिनांक 18 जून 22 को सूचना मिली कि सन्नी पाटले विन्ध्यनगर मध्यप्रदेश में है और उक्त स्कोर्पियो वाहन को वहॉ बुकिंग में चला रहा है, जिस पर तत्काल थाना अकलतरा से टीम विंध्यनगर, मध्यप्रदेश रवाना किया गया। जहॉ से आरोपी को दिनांक 19 जून 22 को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर उसके कब्जे से स्कोर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 11 एसी 4625  को जप्त किया गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर दिनांक 17 जून 22 को ग्राम बम्हनी जाना और अपने दोनों बच्चों को लेकर विंघ्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश ले जाना बताया गया। आरोपी के कब्जे से दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी सन्नी पाटले उम्र 25 वर्ष निवासी बम्हनी थाना अकलतरा को धारा 406 भादवि एवं 363 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप एवं महिला आरक्षक अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।