पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, चरित्र शंका पर उतारा था मौत के घाट, आरोपी पति हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल
June 21, 2022आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 165/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रकरण के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गंगाराम श्रीवास निवासी अवरीद अपनी पत्नी मृतिका संगीता श्रीवास के ऊपर अवैध संबंध होने की शंका कर अपनी पत्नी से आये दिन मारपीट करता था। दिनांक 11 मार्च 21 को गंगाराम श्रीवास द्वारा अपने पत्नी से मारपीट करने से संगीता श्रीवास को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान दिनांक 11 मार्च 21 को संगीता श्रीवास की मृत्यु जिला अस्पताल जांजगीर में हो जाने पर मर्ग क्रमांक 16/21 धारा 174 जा.फौ. कायम किया गया था।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में क्यूरी कराने पर डॉक्टर द्वारा होमोसाईडल लेख करने एवं आरोपी द्वारा मृतिका से मारपीट कर शरीर में आयी चोट से मृत्यु होना पाये जाने पर दिनांक 20 जून 22 को थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 165/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना नवागढ़ द्वारा तत्काल आरोपी गंगाराम श्रीवास को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं घटनाकारित करना पाये जाने पर दिनांक 21 जून 22 को आरोपी गंगाराम श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी अवरीद को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, उप निरीक्षक एल.सदावर्ती, आरक्षक रामदेव साहू, अर्जुन यादव, शिवभोला कश्यप, दिलीप कश्यप एवं विरेन्द्र सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।