जशपुर जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
June 22, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव मनाए जाने के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्रीमति अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में श्री गोपाल प्रसाद रवानी,गणेश नारायण मिश्रा, श्रीमति स्मिता जैन, श्रीमति रीना रवानी योगाचार्य के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मार्गदर्शन दिया गया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री महेश कुमार राज अपर सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री के.पी.भदौरिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर श्री अनिल चौहान, न्यायालय अधीक्षक, एवं न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के कर्मचारीगण तथा अधिवक्तागण श्री राधेश्याम गुप्ता, श्रीमति उमा सिन्हा के उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर में योग दिवस उत्सव मनाया गया। श्री महेश कुमार राज ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि शरीर की स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है। जिससे स्वास्थ्य में आंतरिक सुधार होता है एवं इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ता है।इसी प्रकार तालुका विधिक सेवा समिति कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा में भी न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा सदस्यगण द्वारा उपस्थित में योग दिवस का उत्सव मनाया गया।