शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर डॉक्टर से गाली-गलौच करने वाला आरोपी आया पुलिस के गिरफ्त में, आरोपी घटना दिनांक से था फरार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल…….!
June 22, 2022आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 294,506,186 भादवि एवं मेडिको लीगल की धारा 04 पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थियां श्रीमती ललिता टोप्पो मेडिकल आफिसर सीएचसी अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 24 अप्रैल 2022 कि रात्रि अपने स्टाफ के साथ सीएचसी अकलतरा में ड्यूटी पर थी, उसी समय ग्राम पचरी के राम कुमार भारद्वाज के मृत शरीर को लेकर उसका दामाद सुनील लहरे सीएचसी आया था. सही तरीके से ईलाज नहीं करते हो कहकर चिल्लाते हुए प्रार्थियां एवं उपस्थित स्टाफ के साथ अश्लील गाली-गलौच कर अन्य मरीजों के ईलाज करने में बाधा डाल रहा था।
प्रार्थियां कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 294,506,186 भादवि एवं मेडिको लीगल की धारा 04 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना दिनाँक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी, आरोपी सुनील लहरे के उसके गांव में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना अकलतरा द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील लहरे उम्र 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सुनील लहरे उम्र 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को दिनांक 22 जून 2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सहायक उप निरीक्षक बलवंत घृतलहरे, आरक्षक गिरीश कश्यप एवं प्रशांत का सराहनीय योगदान रहा।