शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री पटेल ने नगोई और पोंड़ी लाफा नर्सरियो का किया निरीक्षण, कृषि चौपाल में भी हुए शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने अपने कोरबा प्रवास के दूसरे दिन आज विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय उद्यान रोपनी नगोई और विकासखंड पाली के पोंडी लाफा नर्सरी का निरीक्षण किया। श्री पटेल ने नर्सरी निरीक्षण के दौरान उद्यानिकी पौधों का अवलोकन करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने दोनो शासकीय रोपणियो मे आयोजित कृषक चौपाल मे शामिल होकर कृषको को संबोधित किया गया।  उनके द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी, गोधन न्याय योजना, धान के बदले उद्यानिकी फसल को प्रोत्साहन के बारे मे  किसानों को बताया गया। शासकीय उद्यान रोपणी नगोई मे कृषक चौपाल के बाद श्री पटेल ने  55 कृषको को सब्जी बीज प्रदाय किया । इस दौरान सहायक संचालक उद्यान श्रीमति आभा पाठक, प्रभारी उद्यान अधीक्षक श्री सर्वेश पटेल, प्रक्षेत्र सलाहकार श्री अमित सोनी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी कु. सुनीता सिंह एवं कृषक जन उपस्थित रहे। इसी  प्रकार शासकीय उद्यान रोपणी पोडीलाफा मे 50 कृषको को पोषण बाडी योजनांतर्गत फल पौध एवं सब्जी बीज वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!