उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं आरटीओ अधिकारी द्वारा की गई ऑटो चालकों के साथ बैठक, संयुक्त मीटिंग में ऑटो चालकों को दिये गये निर्देश

June 23, 2022 Off By Samdarshi News

ऑटो चालकों को निर्धारित वेशभूषा धारण करने हेतु निर्देशित किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं आरटीओ अधिकारी द्वारा ऑटो चालकों के साथ की गई बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। ऑटो चालकों को वाहन से संबंधित संपूर्ण कागजात रखने हेतु समझाईश दिया गया। ऑटो को रेल्वे स्टेशन नैला,  नया बस स्टैण्ड एवं श्रम न्यायालय के पास में निर्धारित स्थान पर खड़े करने और ऑटो चालकों को निर्धारित वेशभूषा धारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला मुख्यालय के भीड़ वाले स्थान जैसे नैला स्टेशन मोड़, कचहरी चौक में ऑटो वाहन खड़ी नहीं करने हेतु समझाईश दिया गया। ऑटो चालकों का हेल्थ चेक-अप शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जावेगा। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप मित्तल, आरटीओ अधिकारी आनंद शर्मा  एवं ऑटो चालक उपस्थित रहें।