खाकी के रंग लोक-कला के संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन : सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत एक नए कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

June 24, 2022 Off By Samdarshi News

लोक कलाकारों के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में हमेशा नए-नए प्रयोग किए जाते रहे हैं. इन्हीं प्रयोगों के तारतम्य में एक नया प्रयोग करते हुए लोक कलाकारों को सम्मानित करने हेतु खाकी के रंग लोक-कला के संग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में मनीष मनचला एवं ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुमारी गौरी पुष्प के द्वारा भरथरी,  गणेश बरेठ एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रों पर संगत किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल कटकवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक राम पटेल उपस्थित थे, सभी न्यायाधीशगण, पुलिस अधिकारी कर्मचारी, मीडिया के साथी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।