एकीकृत यातायात प्रबंधन ”दक्ष“ प्रणाली, हाईटेक यातायात प्रबंधन के साथ लोक सुरक्षा के लिए बनी मददगार

June 24, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राजधानी रायपुर में एकीकृत यातायात प्रबंधन ’दक्ष’ प्रणाली यातायात प्रबंधन के साथ लोक सुरक्षा व सेवा विस्तार की महत्वपूर्ण विश्व स्तरीय एकीकृत प्रणाली है।

इस प्रणाली के तहत 50 स्थलों में हाईटेक सिग्नल लगाए गए है। ट्रैफिक सिग्नल के उपर स्मार्ट चार्जर स्थापित है, जो दिन में इन सिग्नलों को ऑपरेट कर बिजली की बचत में सहायक है। शहर में स्थापित 20 स्मार्ट पोल से आपातकालीन स्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त होती है। फ्री वाई-फाई सुविधा के अलावा वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए नागरिकों को अद्यतन सूचना संप्रेषण की सुविधा इसमें उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से फरवरी-2019 में लोकार्पित इस प्रणाली से कोरोना की विषम परिस्थितियों में जन सूचना व जन चेतना विषयक जानकारी सुलभ कराने के साथ-साथ वॉर रूम के रूप में भी इस प्रणाली की विशिष्ट भूमिका रही है। हाईटेक यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं सतत निगरानी की इस अति-आधुनिक प्रणाली से अनेक आपराधिक प्रकरणों में पुलिस विभाग को काफी सहायता मिली है।