निर्यात को बढ़ावा उद्योग भवन में ’ड्रिस्टरिक एस एक्सपोर्ट हब्स’ संगोष्ठी का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर जिले से निर्यात को बढ़ावा के उदेश्य से गत् दिवस उद्योग भवन में देने हितधारकों, उघमियों और संबंधित लोगों की ’ड्रिस्टरिक एस एक्सपोर्ट हब्स’ (क्पेजतपबजे ंे म्गचवतज भ्नइेद्ध के नाम से संगोष्ठी आयोजित की गई।

भारत सरकार की पहल के अंतर्गत आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता श्री आर. संपत कुमार, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार मुंबई ने की। कार्यक्रम के संयोजक मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर श्री ए.एच. यजदानी थे।

संगोष्ठी में निर्यातकों द्वारा जिले से निर्यात करने में होने वाली समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की गयी। संगोष्ठी के सुझावों के आधार पर जिले में निर्यात संवर्धन हेतु डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला निर्यात संवर्धन समिति द्वारा जिले से निर्यात संवर्धन हेतु चावल, निर्माण सामग्री/मशीनरी एवं मसालों को चिन्हांकित किया गया है। संगोष्ठी में अपेडा, इ.इ.पी.सी., स्पाइसेज़ बोर्ड ऑफ़ इंडिया, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, कॉन्कोर, ई.सी.ज़ी.सी. के प्रतिनिधि एवं जिले के निर्यातक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!