तौलीपाली में पक्के भवन में लग रही प्राथमिक शाला की कक्षाएं, जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित होने की खबरें भ्रामक – जिला शिक्षा अधिकारी

June 26, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

शाला में कुल 61 बच्चे हैं अध्ययनरत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

विकासखंड कोरबा के अंतर्गत ग्राम तौलीपाली में प्राथमिक शाला की कक्षाएं पक्के भवन में संचालित की जा रही है। पक्के भवन में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है। साथ ही छत  की स्थिति भी ठीक है। स्कूल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था और भवन का रंग रोगन सुनिश्चित किया गया है। कक्षा संचालित होने वाली भवन का निर्माण 2005 में किया गया है। जो कि आज की स्थिति में ठीक है, इसमें एजबेस्टस सीट का छत लगा हुआ है, जिसकी स्थिति कक्षा संचालन योग्य है। भवन में दो कमरे, एक बरामदा एवं एक ऑफिस रूम संलग्न है। शाला में कुल 61 बच्चे अध्ययनरत है। जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज ने बताया कि जर्जर भवन में प्राथमिक शाला की कक्षाएं संचालित होने के संबंध में प्रकाशित खबरें भ्रामक है। उन्होंने बताया कि शाला परिसर में एक पुराना भवन है, जिसमें कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है। साथ ही उस भवन के अंदर बच्चों को आने – जाने के लिए भी मना किया गया है।