चोरी के ट्रक को विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे तीन आरोपीगण को पत्थलगांव पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल
June 26, 2022आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर का अशोक लीलैण्ड कंपनी का ट्रक कीमती 5 लाख रूपये जप्त,
आरोपीगण उक्त ट्रक को मानपुर जिला राजनांदगांव से चोरी कर पत्थलगांव की ओर आये थे लेकर
थाना पत्थलगांव में आरोपियों संजय शर्मा, अर्जून शिकारी एवं महेन्द्र कुमार के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ./379, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25 जून 2022 को मुखबीर से थाना पत्थलगांव को सूचना मिला कि अंबिकापुर रोड फुलेता चौक के पास एक बिना नंबर का अशोक लीलैण्ड कंपनी का ट्रक खड़ा है, जिसमें 3 व्यक्ति बैठे हैं एवं उक्त ट्रक को विक्रय करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, उक्त ट्रक चोरी का होना प्रतीत होता है। इस सूचना पर तत्काल थाना पत्थलगांव से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को लेकर घेराबंदी कर उक्त वाहन के पास मौजूद तीन व्यक्ति संजय शर्मा, अर्जून शिकारी एवं महेन्द्र कुमार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त ट्रक से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होना बताये एवं ट्रक को मानपुर जिला राजनांदगांव से चोरी कर विक्रय करने हेतु पत्थलगांव लाना बताये। आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी किया हुआ ट्रक को जप्त किया गया।
प्रकरण के आरोपीगणों का कृत्य धारा 41(1-4) जा.फौ./379, 34 भा.द.वि. का पाये जाने से आरोपीगण 1- संजय शर्मा उम्र 40 साल निवासी बालाझर पटेलपारा थाना पत्थलगांव, 2- अर्जून शिकारी उम्र 50 साल निवासी चौहरा देवरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं 3- महेन्द्र कुमार उम्र 34 साल निवासी चौहरा देवरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) को दिनांक 25 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मल्लिका तिवारी, सहायक उप निरीक्षक एन.पी.साहू, आरक्षक 616 प्रमोद जोल्हे, आरक्षक 613 कमल शांति खलखो, आरक्षक 539 सुरेन्द्र निराला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।