मुख्यमंत्री ने एनीमिया मोबाइल टेस्टिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बच्चों को ‘विफ्स’ भी प्रदान किया

June 26, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/रायपुर

लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए जशपुर जिले के बगीचा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एनीमिया मोबाइल टेस्टिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल टेस्टिंग यूनिट लोगों के बीच जाकर एनीमिया की जांच करेगी और खून की कमी वाले व्यक्तियों को दवाई देगी। मोबाइल यूनिट के माध्यम से लोगों को एनीमिया के प्रति जागरूक कर इसके दुष्प्रभावों और इससे बचने के उपायों के बारे में भी बताया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एनीमिया मोबाइल टेस्टिंग यूनिट को हरी झंडी दिखाने के बाद स्कूली बच्चों और गर्भवती महिला को एनीमिया से बचाव के लिए थेरेपेटिक डोज का वितरण किया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को थेरेपेटिक डोज (WIFAS – Weekly Iron Folic Acid Suppliment) दिया जाता है। प्राथमिक शाला के बच्चों को दो माह का और पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को तीन माह की खुराक दी जाती है। गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को भी इसकी छह महीने की खुराक दी जाती है।