नशे में धुत्त एंबुलेंस चालाक द्वारा जान-बूझकर मोटर सायकल सवार को ठोकर मारकर पहुंचाई थी चोट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल
June 27, 2022आरोपी राजेन्द्र रात्रे उम्र 22 वर्ष निवासी भोजपुर के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 274/22 धारा 308 भादवि किया गया पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रार्थी अनिल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी बंधई चौक कोटाडबरी द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 22 जून 22 को शाम लगभग 05:00 बजे मंझली तालाब सोयायटी से अपने पिताजी अशोक पटेल के साथ खाद लेकर वापस मोटर सायकल में घर जा रहे थे, उसी दौरान घटोली चौक तरफ से आ रहे एंबुलेस क्रमांक सीजी 11 बीई 1634 के चालक राजेन्द्र रात्रे द्वारा जानबूझकर तेज रफतार एवं गलत साईड से वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवार अशोक पटेल को ठोकर मार दिया जिससे आहत के पेट में व पैर में गंभीर चोंट आने से एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त ड्रायवर द्वारा शराब पीकर तेजी एवं जानबूझकर वाहन चलाते हुए त्रिमूर्ति टाकीज के पास दिनेश कुमार सागर निवासी बम्हनीडीह को एवं लायंस चौक के पास एक बच्ची को भी ठोकर मारकर आहत कर दिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 274/22 धारा 308 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान एंबुलेंस को जप्त किया गया। आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जिसे उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना चांपा द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी राजेन्द्र रात्रे उम्र 22 वर्ष निवासी भोजपुर को दिनाँक 27 जून 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक नागेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक धर्मेन्द्र तिवारी एवं माखन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।